top of page
Search

• वस्त्र दान अभियान चलाकर देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई ने गरीबों एवं जरूरतमंदों को कपड़े, ऊनी वस्त्र एवं फल बांटे

  • gkdewangan18
  • Jan 22
  • 2 min read

• देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई ने वस्त्र दान अभियान चलाकर गरीबों एवं जरूरतमंदों को कपड़े, ऊनी वस्त्र एवं फल बांटे 

• जनसहयोग से 800 से अधिक वस्त्रों को इकट्ठा कर अलग अलग जगहों पर जरूरत मंदों को वितरित किया गया

भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई ने वस्त्र दान अभियान चलाकर गरीबों एवं जरूरतमंदों को कपड़े, ऊनी वस्त्र एवं फल भेंट किया। समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन एवं समाज सेवा प्रभारी राजेंद्र लिमजे के नेतृत्व में जनसहयोग से 800 से अधिक वस्त्रों को इकट्ठा कर अलग अलग जगहों पर जरूरत मंदों को वितरित किया गया। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा एकत्रित साड़ियां, पैंट-शर्ट, टी शर्ट, लोवर, ऊनी वस्त्र, कंबल, स्वेटर, चादर आदि वस्त्रों को रामलीला की कुटिया वृद्धाश्रम जुनवानी, आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्था सेक्टर -2, भिलाई के चौक-चौराहों में भीख मांगने वाले, कचरा बीनने वाले, सफाई कर्मियों आदि जरूरत मंदों को प्रदान किया गया। वस्त्रों के साथ ही फल भी भेंट किया गया।

वृद्धाश्रम जुनवानी में रह रहे बुजुर्ग महिलाओं ने साड़ी एवं बुजुर्गों ने पैंट-शर्ट आदि मिलते पर खुशी जाहिर करते हुए समिति के लोगों को आशीर्वाद दिया। रामलीला वृद्धाश्रम जुनवानी के डायरेक्टर अजय सिंह कल्याणी एवं आस्था संस्था सेक्टर -2 के डायरेक्टर प्रकाश गेडाम ने देवांगन जन कल्याण समिति के द्वारा चलाए जा रहे वस्त्र दान अभियान की प्रशंसा करते हुए दानदाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। वस्त्र वितरण के दौरान समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, समाज सेवा प्रभारी राजेंद्र लिमजे, सचिव विनोद देवांगन, उपाध्यक्ष कल्पना भानु देवांगन, हेम कैलाश देवांगन, लखनलाल देवांगन, जुगल किशोर देवांगन सहित देवांगन समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्य गण उपस्थित थे। 

वस्त्र दान करने वालों में घनश्याम कुमार देवांगन, सत्यपाल देवांगन, आर पी देवांगन, लखन लाल देवांगन, होमलाल देवांगन, संतोष कुमार देवांगन, पवन देवांगन, निर्मल देवांगन, हेमकैलास देवांगन, नन्द कुमार , ओमप्रकाश देवांगन, राजविक्रम देवांगन, राजेंद्र कुमार लिमजे, श्रीमति विनीता दिनेश देवांगन, राजू देवांगन, राधेश्याम देवांगन, शांति लाल देवांगन, नरेन्द्र कुमार देवांगन, नोहर सिंह देवांगन, श्रीमति सुमित्रा देवांगन, गोवर्धन देवांगन, भागवत देवांगन, दिनेश देवांगन, दुर्गा प्रसाद देवांगन, फकीर देवांगन श्रीमति कल्पना भानु देवांगन, रामगोपाल देवांगन, राकेश देवांगन आदि लोग शामिल हैं। 


-------

 
 
 

Comments


©2024 Site owned by Dewangan Jan Kalyan Samiti, Bhilai Nagar

Site managed by Himanshu Infotech Group

bottom of page