top of page
Search

देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न : लिए गए अनेक निर्णय

  • gkdewangan18
  • 2 days ago
  • 2 min read

• देवांगन समाज की बैठक में देश में आतंकवाद का विरोध करते हुए सेना की कार्रवाई का किया समर्थन और शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

• देवांगन समाज के निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं को समाज द्वारा पढ़ाई हेतु दी जाएगी मदद : घनश्याम देवांगन


भिलाई (देवांगन जन न्यूज)। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई की कार्यकारिणी एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने की। बैठक में समाज हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए तथा आगामी दिनों समिति द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कार्य योजना बनाई गई।

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष घनश्याम देवांगन ने कहा कि देवांगन समाज के निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं को समाज द्वारा उच्च शिक्षा की पढ़ाई में हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा इसके लिए आर्थिक कठिनाई बाधा नहीं बनेंगी। उन्होंने समाज के विद्यार्थियों से अपील की कि वे डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट, वैज्ञानिक, आंत्रप्रेन्योर, सेना, प्रशासनिक सेवा, कृषि, वाणिज्य आदि अपने पसंदीदा क्षेत्र में कैरियर बनाकर अपना सपना पूरा करें। बैठक में कोषाध्यक्ष गजेंद्र देवांगन ने समिति द्वारा संपन्न विभिन्न आयोजनों का आय-व्यय प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इसके साथ ही विगत दिनों समिति द्वारा संपन्न चैत्र नवरात्रि, श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा, मंदिर स्थापना दिवस एवं विभिन्न आयोजनों की समीक्षा की गई। उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए हर्ष व्यक्त करते हुए समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सहयोगियों एवं दानदाताओं का आभार माना। समाज के दानदाता नोहर सिंह देवांगन द्वारा परमेश्वरी मंदिर में एक ज्योति कक्ष निर्माण करके देने की घोषणा एवं उनके द्वारा आगामी क्वांर नवरात्रि में अपने खर्च पर श्रीमद् भागवत पुराण कथा कराने की घोषणा का स्वागत करते हुए बैठक में सर्वसम्मति से मुहर लगा दी गई।

बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने देश में आतंकवाद का विरोध करते हुए सेना की कार्रवाई का समर्थन किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बैठक में सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेंद्र देवांगन उपाध्यक्ष गण रेशमलाल देवांगन, टेसू राम देवांगन, सहसचिव जीतेन्द्र बांकुरे, गोवर्धन देवांगन, मंदिर प्रभारी राजू देवांगन, हेम कैलाश देवांगन, रामगोपाल देवांगन, नोहर सिंह देवांगन, डॉ देव प्रकाश देवांगन, मंगतूराम देवांगन, योगेन्द्र देवांगन, श्रवण देवांगन, हरिशंकर देवांगन आदि सहित सदस्य गण उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन सचिव विनोद देवांगन ने किया।


 
 
 

Comments


©2024 Site owned by Dewangan Jan Kalyan Samiti, Bhilai Nagar

Site managed by Himanshu Infotech Group

bottom of page