अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायक झाड़ू राम देवांगन की पुण्य स्मृति में 14 जून को होगा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
- gkdewangan18
- 11 minutes ago
- 2 min read

• दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दुर्ग जिला के सभी समाज के विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित
भिलाई (देवांगन जन न्यूज)। दुर्ग जिला देवांगन समाज की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को परमेश्वरी भवन, प्रगति नगर रिसाली में संपन्न हुई। बैठक में प्रसिद्ध पंडवानी गायक झाड़ू राम देवांगन की पुण्यतिथि के अवसर पर 14 जून को 11 बजे से डॉ भीमराव आंबेडकर भवन, बैकुंठ धाम, कैम्प -2, भिलाई में जिला स्तरीय सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसमें सत्र 2024-25 में दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दुर्ग जिला के सभी समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा राज्य स्तरीय खेलकूद, कला संस्कृति एवं अन्य विधाओं में पुरस्कृत प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा। बैठक में समाज हित में अनेक महत्वपूर्ण विषयों एवं जिले के विभिन्न इकाइयों से प्राप्त अनेक सामाजिक प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र लिमजे ने समाज का आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया। बैठक की अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पुरानिक देवांगन ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देवांगन समाज के गौरव अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायक झाड़ू राम देवांगन की पुण्यतिथि के अवसर पर 14 जून को आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य मंत्री विष्णु देव साय, मंत्री गण, क्षेत्रीय सांसद एवं विधायकों को आमंत्रित किया जा रहा है।
वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस हेतु जिला के सभी प्राचार्यों को पत्र भेजकर उनसे मेधावी विद्यार्थियों की सूची मंगाईं जा रही है।

बैठक को देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, बघेरा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण देवांगन, जामुल मंडल के मुकेश देवांगन, दुर्ग नगर अध्यक्ष राकेश देवांगन
आदि ने भी संबोधित कर अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में दुर्ग जिला अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन, सचिव धनुष देवांगन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र लिमजे, मंगतूराम देवांगन, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कीर्ति देवांगन आदि सहित बड़ी संख्या में जिला, ब्लाक, मंडल इकाई के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे। निर्धारित अर्हता प्राप्त विद्यार्थी अपने अंकसूची की प्रतिलिपि, पासपोर्ट फोटो, अपना पता एवं मोबाइल नंबर के साथ पुरानिक राम देवांगन (मो 9243881153) अथवा राजेन्द्र लिमजे (मो 9243506577) को सीधे वाट्स ऐप कर सकते हैं।
Comentarios