युवा नौकरी के पीछे न भागें, बल्कि स्वरोजगार अपनाकर मालिक बनकर दूसरों को रोजगार दें : मेघनाथ यादव
- gkdewangan18
- Jan 24
- 2 min read

• छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन की बैठक परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में संपन्न हुई
• संगठन के भिलाई इकाई में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर सक्रिय एवं उर्जावान लोगों की नियुक्ति की गई

भिलाई (देवांगन जन न्यूज)। छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन की महत्वपूर्ण बैठक परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मेघनाथ यादव ने की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा नौकरी के पीछे न भागें, बल्कि स्वरोजगार अपनाकर मालिक बनकर दूसरों को रोजगार दें। उन्होंने विस्तार से संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगठन युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए शीघ्र ही उद्योग की स्थापना करने की दिशा में अग्रसर है और महिलाओं को स्व-सहायता समूह से जोड़ कर कुटीर उद्योग आरंभ किया जा रहा है।

आरंभ में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर बैठक की शुरुआत की गई एवं उपस्थित पदाधिकारियों का तिलक लगाकर पुष्पाहार से स्वागत किया गया। बैठक को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गण, एस. के. केसकर, घनश्याम कुमार देवांगन, गेंदालाल वर्मा, पंचराम साहू, प्रदेश संयोजक ब्रह्म देव पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. डी.पी. देशमुख, कोषाध्यक्ष जीवन सिन्हा, जिला अध्यक्ष डॉ. आर. एल. साहू, के. के. वर्मा, जयंत साहू, भूपेन्द्र देशमुख, भोला साहू, विक्रम वर्मा, गजेंद्र देवांगन, शांतिलाल देवांगन, श्रीमती रामदुलारी ताम्रकार, श्रीमती नीता देशमुख, श्रीमती शकुंतला केसकर, उषा साहू, राधा साहू आदि सहित उपस्थित पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत एवं गतिशील बनाने हेतु रचनात्मक सुझाव दिए।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए संगठन के भिलाई अध्यक्ष चंदूलाल मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया के हित में लगातार काम करेंगे। उन्होंने भिलाई इकाई संगठन को मजबूत एवं सक्रिय बनाने के लिए पुराने निष्क्रिय पदाधिकारियों की जगह सक्रिय एवं उर्जावान लोगों की नियुक्ति कर उन्हें जिम्मेदारियां दी है। इसके तहत छत्तीसगढ़ गढ़ सर्व समाज संगठन के भिलाई इकाई में शैलेन्द्र साहू पार्षद रिसाली को उपाध्यक्ष, विक्रम वर्मा को सचिव, कल्याण साहू को संगठन सचिव, इंजीनियर शुभ्रकांत ताम्रकार को युवा अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही अनुरूप साहू को प्रदेश सदस्यता प्रभारी बनाया गया है। बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान कर उन्हें बधाई दी गई।

Comments