बैंगलोर मेट्रो सिटी में निवासरत देवांगन समुदाय ने हर्षोल्लास से मनाया परमेश्वरी महोत्सव
- gkdewangan18
- Feb 3
- 2 min read

• बैंगलोर में आयोजित परमेश्वरी महोत्सव में पारिवारिक परिचय, युवक-युवती परिचय , मनोरंजक खेलकूद सहित अनेक आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गए
• अपने ईष्ट देवी मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना में शामिल होने बैंगलोर के रहवासी देवांगन जन उमड़ पड़े
• बैंगलोर में परमेश्वरी महोत्सव के शानदार आयोजन के लिए देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी है

भिलाई ( देवांगन जन न्यूज)। बैंगलोर में रहने वाले देवांगन समुदाय ने अपनी संस्कृति एवं परंपरा को बनाए रखते हुए बसंत पंचमी के दिन 2 फरवरी 2025 को बैंगलोर में परमेश्वरी महोत्सव का शानदार आयोजन किया। इस अवसर पर बैंगलोर में निवासरत छत्तीसगढ़ के देवांगन जनों ने परिवार सहित महोत्सव में शामिल होकर ईष्ट देवी माता परमेश्वरी की सामूहिक पूजा अर्चना कर उत्सव मनाया। अपने ईष्ट देवी मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना में शामिल होने बैंगलोर के रहवासी देवांगन जन उमड़ पड़े।

समारोह के आरंभ में श्रीमती आरती देवी देवांगन ने माता परमेश्वरी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। मनीषा देवांगन एवं मेघा देवांगन के नेतृत्व में सभी ने मां परमेश्वरी की आरती की।

इसके बाद बैंगलोर में रहने वाले सभी उपस्थित लोगों ने अपने परिवार के साथ अपना अपना परिचय दिया। महोत्सव में शामिल विवाह योग्य युवक युवतियों ने भी उत्साहपूर्वक अपना परिचय दिया।

दिनेश देवांगन के नेतृत्व में उपस्थित लोगों के लिए अनेक मनोरंजक खेलकूद आदि का आयोजन किया गया।

रूचिका देवांगन एवं चांदनी देवांगन ने सभी परिवारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी।

आयोजन में शामिल सभी लोग बहुत ही प्रफुल्लित नजर आए और सभी ने संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में वे सब मिलकर ऐसे आयोजन करते रहेंगे।

कार्यक्रम का सफल संचालन जयेश देवांगन एवं आभार प्रदर्शन प्रियतम देवांगन ने किया।
बैंगलोर में परमेश्वरी महोत्सव के शानदार आयोजन के लिए देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई प्रेषित की है ।


Comments