• पुराणों की कथाएं आज भी प्रासंगिक हैं। इसलिए पुराण अवश्य पढ़ें। हर समस्या का निराकरण पुराणों में निहित है : आचार्य नीलेश शर्मा
- gkdewangan18
- Apr 5
- 2 min read
• आचार्य नीलेश शर्मा ने परिवार को एकजुट एवं खुशहाल रखना है तो भोजन एवं भजन एक साथ करें

भिलाई (देवांगन जन न्यूज)। परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर रिसाली में चैत्र नवरात्रि के सप्तमी तिथि के अवसर पर परमेश्वरी मंदिर में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन एवं उनकी पत्नी सुमन देवांगन ने मुख्य यजमान एवं भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन एवं उनकी पत्नी इन्दु देवांगन सहायक यजमान हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ माता परमेश्वरी एवं देवी भागवत पुराण की आरती की।

व्यास पीठ से आचार्य डॉ नीलेश शर्मा ने सप्तमी तिथि को सृष्टि वर्णन, तुलसी उत्पत्ति, मां परमेश्वरी कथा, स्कंदमाता, कात्यायनी कथा पर रोचक शैली में विस्तार से प्रकाश डाला। संगीत मंडली द्वारा प्रस्तुत भजन कीर्तन में श्रद्धालु झूम झूम कर थिरकते रहे।

आचार्य नीलेश शर्मा ने कहा कि आध्यात्म जीवन को सुगम, खुशहाल एवं सार्थक बनाता है। धन की सार्थकता तभी है, जब उसका एक अंश जनहित एवं परोपकार में लगाया जाए। पुराणों की कथाएं आज भी प्रासंगिक हैं। इसलिए पुराण अवश्य पढ़ें। हर समस्या का निराकरण पुराणों में निहित हैं। परिवार को एकजुट एवं खुशहाल रखना है तो भोजन एवं भजन एक साथ करें।

उन्होंने कथा में माता भगवती के परमेश्वरी, शताक्षी, शाकंभरी आदि स्वरूपों का मनभावन वर्णन किया। आचार्य ने वर्तमान समय में भी आध्यात्मिकता और पौराणिक परंपरा का निर्वहन करने के लिए देवांगन समाज की महिलाओं की प्रशंसा की।

उन्होंने गऊ माता के महत्व एवं दूध सहित पंचगव्य की औषधिक उपयोगिता को प्रतिपादित किया।
मंदिर में कथा के बाद जसगीत की धूम रही। कल 5 अप्रैल 2025, शनिवार को अष्टमी के अवसर पर कथा का अंतिम दिन है। इसी दिन शाम 5.00 बजे श्रीमती भागवत पुराण भगवान में चढ़ौतरी, 6.00 बजे श्रीमद् देवी भागवत पुराण की महाआरती, 6.30 बजे शोभायात्रा, 7.30 बजे शोभायात्रा से वापसी, 7.45 बजे माता परमेश्वरी की आरती के बाद जसगीत एवं प्रसादी वितरण होगा।
Comments