परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर रिसाली में रामनवमी को प्रातः वेदी पूजन, हवन, जोत जवारा विसर्जन, कन्या भोज के बाद भोग भंडारा का हुआ भव्य आयोजन
- gkdewangan18
- Apr 6
- 2 min read
• रामनवमी में परमेश्वरी मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में विशिष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों, कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों आदि का किया गया सम्मान

भिलाई (देवांगन जन न्यूज)। देवांगन जन कल्याण समिति के तत्वावधान में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर परमेश्वरी भवन में श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। रामनवमी के दिन प्रातः वेदी पूजन, हवन, जोत जवारा विसर्जन, कन्या भोज के बाद भोग भंडारा का भव्य आयोजन हुआ। भोग भंडारा में लगभग 700 लोगों ने भोजन ग्रहण किया।

मंदिर में रामलीला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया और आरती की गई। इस अवसर पर परमेश्वरी मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में विशिष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, सहयोगियों, पंडितों एवं आचार्य का सम्मान किया गया।

परमेश्वरी मंदिर में इस नवरात्रि में 154 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए थे। जोत जलानै वाले सभी श्रद्धालुओं को समिति की ओर से प्रसाद में श्रीफल, मिठाई एवं श्रृंगार सामग्री का पैकेट प्रदान किया गया। कथा व्यास के आचार्य डॉ नीलेश शर्मा जी एवं उनकी टीम को सम्मान सहित बिदाई दी गई।

उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि इस नवरात्रि एवं श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा के दौरान अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियां हुई है। इस बार परमेश्वरी मंदिर में सर्वाधिक मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित हुए।

आयोजन से प्रभावित होकर एक सज्जन नोहर सिंह देवांगन ने अपनी दिवंगत पत्नी एवं पुत्र की स्मृति में मंदिर में एक नया ज्योति कक्ष बना कर देने की घोषणा की। उन्होंने आगामी क्वांर नवरात्रि में परमेश्वरी मंदिर में ही श्रीमद् भागवत पुराण कथा कराने का संकल्प भी लिया। छोटे बच्चों में अच्छे संस्कार डालने के उद्देश्य से समिति द्वारा पंचमी की तिथि में 50 छोटे बच्चों को विशेष रूप से आमंत्रित कर श्रीमद् देवी भागवत की कथा का श्रवण कराया गया। बच्चों के पालकों ने देवांगन समाज की इस अभिनव पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चों को सभी धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों में शामिल करना चाहिए ताकि वे संस्कार वान बनें।

संध्या समय परमेश्वरी मंदिर में विशेष जस गीत के गायन एवं आरती के साथ नवरात्रि पर्व का समापन हुआ। चैत्र नवरात्रि एवं श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा के आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, गजेंद्र देवांगन, रेशमलाल देवांगन, टेसू राम देवांगन, दिनेश देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, दयाराम देवांगन, जीतेन्द्र बांकुरे, गोवर्धन देवांगन, जनार्दन देवांगन, होमलाल देवांगन, हेम कैलाश देवांगन, सत्यपाल देवांगन, राजू देवांगन, श्रवण देवांगन, मकरध्वज देवांगन, संतोष देवांगन, चैनेश्वर देवांगन , रूपलाल देवांगन, जुगल किशोर देवांगन, सुमन देवांगन, जयश्री देवांगन, महेश्वरी देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, शकुंतला बांकुरे, चंद्रप्रभा देवांगन, इंदु देवांगन, दमयंती देवांगन, दामिनी देवांगन, कल्पना देवांगन, गायत्री देवांगन, मधुबाला देवांगन आदि का सराहनीय योगदान रहा। सचिव विनोद देवांगन ने आभार व्यक्त किया।



Comments