पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव : देवांगन समाज की प्रबल दावेदारी कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों पर
- gkdewangan18
- Jan 25
- 1 min read

• पी सी सी अध्यक्ष दीपक बैज और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मिला देवांगन समाज का प्रतिनिधि मंडल
भिलाई (देवांगन जन न्यूज)। देवांगन समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के प्रमुख नेताओ से मुलाकात की और नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में समाज की उचित भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु ज्ञापन देकर योग्य उम्मीदवारों की सूची सौंपी |

इस कड़ी मे छत्तीसगढ़ पी सी सी अध्यक्ष दीपक बैज से देवांगन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर ज्ञापन और योग्य उम्मीदवारों की सूची सौंपी । प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश देवांगन समाज के संरक्षक महेश देवांगन, बिरगांव के महापौर नन्दलाल देवांगन, राजनीतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धनेश देवांगन, शरद देवांगन एवं चंपा लाल देवांगन शामिल हैं |
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी से भी प्रदेश देवांगन समाज का प्रतिनिधिमंडल मिलकर आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव मे उचित भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया | प्रतिनिधिमंडल मे प्रदेश देवांगन समाज के संरक्षक महेश देवांगन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन, शरद देवांगन, चंपा लाल देवांगन, गजेंद्र देवांगन एवं भीखम देवांगन शामिल हैं |
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त संदर्भ मे भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय तथा अन्य महत्वपूर्ण नेताओ को पहले ही ज्ञापन सौंपा जा चुका है |
Comments