top of page
Search

देवांगन सामाजिक भवन मीनाक्षी नगर दुर्ग में परमेश्वरी महोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न : मंच पर नौ देवियों के रूप में विराजमान रहीं विशिष्ट महिलाएं

  • gkdewangan18
  • Feb 10
  • 2 min read

• समाज में आई विकृति एवं बुराइयों को दूर करने में देवांगन समाज अग्रणी भूमिका निभाए : गजेंद्र यादव

• देवांगन समाज के पुरोधाओं को हम कभी नहीं भूलेंगे और उनका सम्मान बनाए रखेंगे : घनश्याम देवांगन


दुर्ग (देवांगन जन न्यूज)। आदर्श देवांगन समाज कल्याण एवं विकास समिति आदर्श नगर दुर्ग द्वारा रविवार को देवांगन सामाजिक भवन मीनाक्षी नगर दुर्ग में परमेश्वरी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में अनूठी पहल करते हुए देवांगन समाज की 9 विशिष्ट महिलाओं को नव दुर्गा के रूप में मंचासीन कर उनका सम्मान एवं अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित दुर्ग ग्रामीण के विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि देवांगन समाज हर क्षेत्र में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के चलते समाज में जो विकृति एवं बुराइयां आ गई है, उन्हें दूर करने में भी देवांगन समाज अग्रणी भूमिका निभाए। देवांगन जन कल्याण समिति मिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने देवांगन समाज की ईष्ट देवी मां परमेश्वरी का धरती पर अवतरण एवं समाज के आदि पुरुष दीपचंद व आदि माता हरणि की उत्पत्ति एवं वंश वृद्धि संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज को संगठित करने एवं विकासशील बनाने में योगदान देने वाले देवांगन समाज के पुरोधाओं को हम कभी नहीं भूलेंगे और उनका सम्मान बनाए रखेंगे। आरंभ में आदर्श नगर देवांगन समाज के अध्यक्ष सीएल देवांगन ने स्वागत भाषण दिया और उपलब्धियों की जानकारी दी। समाज के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम ने सभी दर्शकों की वाहवाही बटोरी।

महोत्सव का शुभारंभ सर्वप्रथम ईष्ट देवी माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना तथा आरती के साथ की गई। समाज की महिला सदस्यों ने जसगीत व भजन प्रस्तुत किया।

मंच पर नवदुर्गा के रूप में विराजमान महिलाओं रेखा देवांगन, मीरा देवांगन, वंदना देवांगन, कमला देवांगन, सरिता देवांगन, बिंदा देवांगन, रुखमणी देवांगन, कीर्ति देवांगन एवं पुष्पा देवांगन का विशेष सम्मान एवं अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित देवांगन समाज के विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारियों एवं आदर्श नगर देवांगन समाज के 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ सदस्यों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकार भी सम्मानित किए गए। समारोह को सफल बनाने में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आशा देवांगन सहित

महिला पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का संचालन संगीता देवांगन व नमिता देवांगन एवं आभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र देवांगन ने किया।

 
 
 

Komentarze


©2024 Site owned by Dewangan Jan Kalyan Samiti, Bhilai Nagar

Site managed by Himanshu Infotech Group

bottom of page