top of page
Search

देवांगन समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 16 मार्च को बीरगांव में : समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का होगा सम्मान

  • gkdewangan18
  • Mar 12
  • 1 min read

• प्रदेश स्तरीय बैठक में होंगे सामाजिक कुरीतियों पर महत्वपूर्ण फ़ैसले


• प्रदेश संगठन के विस्तार हेतु विभिन्न प्रकोष्ठ का गठन कर की जाएगी नियुक्तियां


रायपुर (देवांगन जन न्यूज)। प्रदेश देवांगन समाज छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 16 मार्च को सुबह 11 बजे से बीरगाँव में रखी गयी है। बैठक में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में देवांगन समाज के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा।

प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी बैठक की तैयारी के लिए प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक कमल विहार में संपन्न हुई। इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और बैठक के सुचारु संचालन हेतु कार्यों का विभाजन कर सभी को जिम्मेदारी दी गई ।

समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि देवांगन समाज को एकजुट कर समाज के विकास में सभी की सहभागिता बढ़ाने लगातार कोशिशें की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैठक में समाज के अंदर चल रही कुरीतियों पर भी कई बड़े फ़ैसले लिए जाएँगे।

उन्होंने बताया कि बैठक में संगठन के विस्तार हेतु युवा, महिला, चिकित्सा, राजनीतिक, व्यापारिक एवं प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों कि घोषणा भी की जाएगी ।

बैठक में समाज के संरक्षक महेश देवांगन, अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन, महासचिव परस देवांगन, चम्पालाल देवांगन, रेणु देवांगन, हरीश देवांगन,शरद देवांगन, दानसिंह देवांगन, दिनेश देवांगन समेत प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

 
 
 

コメント


©2024 Site owned by Dewangan Jan Kalyan Samiti, Bhilai Nagar

Site managed by Himanshu Infotech Group

bottom of page