top of page
Search

देवांगन जन कल्याण समिति द्वारा परमेश्वरी महोत्सव का भव्य आयोजन 02 फरवरी को प्रगति नगर रिसाली में "

  • gkdewangan18
  • Jan 31
  • 2 min read

•"देवांगन समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं, समाजसेवियों, दानदाताओं, उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा"


• देवांगन समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन भी आयोजित होगा


भिलाई ( देवांगन जन न्यूज)। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के द्वारा परमेश्वरी महोत्सव का भव्य आयोजन 2 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन परमेश्वरी भवन, प्रगति नगर रिसाली भिलाई में किया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि महोत्सव में मां परमेश्वरी की शोभा यात्रा एवं पूजा अर्चना के पश्चात देवांगन समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय, समाज की विभूतियों, विशिष्ट प्रतिभाओं, समाज के विशिष्ट दानदाताओं, समाज सेवियों एवं उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रकाशित समाज की पत्रिका "आवरण" के 28 वें अंक का विमोचन भी किया जाएगा।

परमेश्वरी महोत्सव की शुरुआत डीपीएस चौक रिसाली से देवांगन समाज की ईष्ट देवी माता परमेश्वरी की शोभायात्रा निकाल कर की जाएगी, जो आजाद मार्केट चौक, प्रगति नगर मार्ग से होते हुए सड़क नंबर-20 प्रगति नगर में स्थित कार्यक्रम स्थल परमेश्वरी भवन पहुंचेगी। यहां पर परमेश्वरी मंदिर में सामुहिक आरती के साथ ही प्रातः 10.30 बजे से दिनभर चलने वाले विविध मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

महोत्सव में देवांगन समाज के प्रदेश, जिला, ब्लाक एवं मंडल स्तर के सामाजिक पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे। परमेश्वरी महोत्सव के लिए प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही दुर्ग के सांसद विजय बघेल, राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय, दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चन्द्राकर, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, अहिवारा के विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव, पूर्व केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक अरूण वोरा, राज्य खनिज निगम के पूर्व अध्यक्ष गिरीश देवांगन, भिलाई के महापौर नीरज पाल, रिसाली की महापौर शशि सिन्हा सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

परमेश्वरी महोत्सव को सफल बनाने के लिए बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर प्रभारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं।

-------------



 
 
 

Comments


©2024 Site owned by Dewangan Jan Kalyan Samiti, Bhilai Nagar

Site managed by Himanshu Infotech Group

bottom of page