दुर्ग जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन ने डॉ रमन सिंह से की भेंट
- gkdewangan18
- Mar 12
- 1 min read

भिलाई ( देवांगन जन न्यूज)। दुर्ग जनपद पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन ने विधानसभा सभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से उनके निवास में सौजन्य भेंट की। उनके साथ प्रदेश देवांगन समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन, सुखदेव देवांगन सहित समाज के लोग उपस्थित थे। अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा एवं डॉ साहब के आशीर्वाद से ही वे विजयी हुईं हैं।
डॉ रमन सिंह ने उन्हें जनपद पंचायत अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आपको जो जिम्मेदारी मिली है उसे अच्छे से निभाएं एवं जनता की सेवा करें।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन ने देवांगन समाज को नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में देवांगन समाज को समुचित प्रतिनिधित्व देने के लिए भाजपा एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।
देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने दुर्ग जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद पर शानदार जीत के लिए कुलदेवी देवांगन को बधाई प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि इससे देवांगन समाज गौरवान्वित हुआ है और महिलाओं का सम्मान बढ़ा है।
Comments