चंदूलाल मरकाम छत्तीसगढ़ी सियान सेवा समिति भिलाई के नए अध्यक्ष चुने गए
- gkdewangan18
- Jan 18
- 2 min read
परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में छत्तीसगढ़ी सियान सेवा समिति की वार्षिक आम सभा, स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न
छत्तीसगढ़ी सियान सेवा समिति में चंदूलाल मरकाम अध्यक्ष, गेंदालाल वर्मा महासचिव एवं दिनेश कश्यप कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए

भिलाई (देवांगन जन न्यूज)। छत्तीसगढ़ी सियान सेवा समिति भिलाई (पंजीयन क्रमांक 32971) की वार्षिक आम सभा, स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन 17 जनवरी 2025 को मां परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली भिलाई में संपन्न हुआ। आमसभा में हुए चुनाव में चंदूलाल मरकाम सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए।

समिति के निवर्तमान अध्यक्ष का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वे सभा में उपस्थित नहीं हो पाए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समिति का प्रतिवेदन पढ़ा गया। इसके पश्चात जनवरी माह में जन्मदिन वाले सदस्यों का सामूहिक जन्मदिन मनाकर उनका सम्मान किया गया। साथ ही 75 वर्ष उम्र पूरा करने वाले सदस्यों का बैच लगाकर, पुष्प माला, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समिति के वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्ष पूरा होने के अवसर पर निवर्तमान पदाधिकारीयों एवं कार्यकारिणी का सम्मान किया गया एवं समिति द्वारा कुशलतापूर्वक किए गए क्रियाकलापों की प्रशंसा की गई।

मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 24 के पार्षद एवं एमआईसी मेंबर जहीर अब्बास का स्वागत एवं उनके द्वारा दिए गए उद्बोधन में सदस्यों के प्रति सम्मान जताते हुए अपने एक माह के मानदेय को समिति को देने की बात कही।

समिति के महासचिव बाल सखा वर्मा ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव की घोषणा की जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी राम सेवक वर्मा एवं उप चुनाव अधिकारी विशंभर साहू को नियुक्त किया गया, जिन्होंने विधिवत चुनाव संपन्न कराया। इसके पश्चात सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर चंदूलाल मरकाम, महासचिव पद पर गेंदालाल वर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कश्यप चुने गये।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के पश्चात उपस्थित सदस्यों ने पुष्पाहार एवं करतल ध्वनि से समिति के नए पदाधिकारियों का स्वागत किया।

जानकारी दी गई कि निवृतमान पदाधिकारियों द्वारा 10 दिन के भीतर नए पदाधिकारियों को चार्ज हैंडओवर किया जाएगा।
देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने हर्ष व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ी सियान सेवा समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंदूलाल मरकाम, महासचिव गेंदालाल वर्मा एवं कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप को बधाई प्रेषित किया है।
Comments