top of page
Search

10वीं बोर्ड एवं 12वीं बोर्ड में देवांगन समाज के बालक बालिकाओं की बड़ी उपलब्धि : मेरिट में बनाया स्थान

  • gkdewangan18
  • May 7
  • 2 min read

• बलौदाबाजार के दिव्यांश देवांगन ने 10वीं बोर्ड में मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर देवांगन समाज को गौरवान्वित किया है।

• 12 वीं बोर्ड में जांजगीर की खुशी देवांगन ने मेरिट में 9 वां एवं रायपुर की भूमिका देवांगन ने 10 वां स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है


भिलाई (देवांगन जन न्यूज) । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज घोषित 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में मेरिट में इशिका बाला और नमन कुमार खुंटिया ने 99.17% के साथ टॉप किया है।

वहीं लिव्यांश देवांगन ने 99% हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रिया केवट, हेमलता पटेल और तिपेश प्रसाद यादव ने 98.83 के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। लिव्यांश देवांगन पीएमश्री स्वामी आत्मानंद हायर सेकंडरी स्कूल, सिमगा ( रायपुर) का छात्र हैं। आगे चलकर वह यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहता है।

फोटो : लिव्यांश देवांगन
फोटो : लिव्यांश देवांगन

इसी तरह 12वींं बोर्ड के रिजल्ट में 98.20% अंक प्राप्त कर कांकेर के अखिल सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉपर बने हैं। 12 वीं बोर्ड में जांजगीर की खुशी देवांगन ने मेरिट में 9 वां एवं रायपुर की भूमिका देवांगन 95.80% ने 10 वां स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है।

(फोटो : कु. खुशी अपने परिवार के साथ)

कु. खुशी देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंतोरा की कामर्स की छात्रा है। उनके पिता का नाम श्याम किशोर देवांगन एवं माता गीता देवी देवांगन है। वह आगे चलकर सीए के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहती है।

फोटो : खुशी देवांगन
फोटो : खुशी देवांगन

देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने 10वीं बोर्ड में मेरिट में दूसरे स्थान पर आने वाले मेधावी बालक दिव्यांश देवांगन तथा 12वीं बोर्ड में मेरिट में 9वें स्थान पर आने वाली मेधावी बालिका खुशी देवांगन 96.00% एवं दसवें स्थान पर आने वाली मेधावी बालिका भूमिका देवांगन की गौरवशाली उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि इससे समग्र देवांगन समाज गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में आयोजित होने वाले सामाजिक समारोह में देवांगन समाज के इन मेधावी बालक-बालिकाओं का सम्मान कर उनका अभिनंदन किया जाएगा।

 
 
 

Comments


©2024 Site owned by Dewangan Jan Kalyan Samiti, Bhilai Nagar

Site managed by Himanshu Infotech Group

bottom of page