परमेश्वरी मंदिर प्रांगण में दानदाता नोहर सिंह द्वारा नौ लाख की लागत से ज्योति कक्ष निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न
- gkdewangan18
- 11 minutes ago
- 2 min read

भिलाई (देवांगन जन न्यूज)। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई द्वारा संचालित परमेश्वरी मंदिर प्रांगण प्रगति नगर रिसाली में में दानदाता नोहर सिंह देवांगन के द्वारा अपने दिवंगत पत्नी स्व. सुशीला देवांगन एवं पुत्र स्व. प्रशांत देवांगन की स्मृति में एक ज्योति कक्ष निर्माण करके देने हेतु भूमि पूजन रविवार को संपन्न हुआ। भूमि पूजन हेतु नोहर सिंह एवं उनके परिजनों के साथ ही समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन विशेष रूप से उपस्थिति थे।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा कि दानदाता नोहर सिंह देवांगन के द्वारा अपने दिवंगत परिजनों की स्मृति में सार्वजनिक उपयोग हेतु एक ज्योति कक्ष बनाकर देना बहुत ही सराहनीय एवं अनुकरणीय है। यह दिवंगत परिजनों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इससे उनकी स्मृति दीर्घ काल तक बनी रहेगी और लोगों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने इस पुण्य कार्य के लिए नोहर सिंह देवांगन को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि उक्त ज्योति कक्ष निर्माण की लागत लगभग 9 लाख रुपए है। इसके पूर्व भी नोहर सिंह के द्वारा परमेश्वरी भवन में एक वाटर कूलर दान किया गया है। आगामी क्वांर नवरात्रि में भी उनके द्वारा अपने दिवंगत परिजनों की स्मृति में भागवत पुराण कथा परमेश्वरी मंदिर में कराने हेतु संकल्प लिया गया है। इस अवसर पर समिति के द्वारा दानदाता नोहर सिंह देवांगन, डॉ. नंदकुमार देवांगन एवं पं. ऋषि शर्मा का गमछा एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया और "आवरण" पत्रिका भेंट की गई।

भूमि पूजन के अवसर पर नोहर सिंह की पुत्री डॉ. प्रीति देवांगन, दामाद डॉ. देव प्रकाश देवांगन, डॉ. नंदकुमार देवांगन, राजकुमारी देवांगन, देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेंद्र देवांगन, उपाध्यक्ष त्रिलोक देवांगन, टेसू राम देवांगन, दयाराम देवांगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन, मंदिर प्रभारी राजू देवांगन, हेम कैलाश देवांगन, पं ऋषि शर्मा, मंगतूराम देवांगन, महेश्वरी देवांगन, कामना देवांगन, केजा देवांगन आदि सहित बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित थे।

Comments